top of page

MOTIVATIONAL HINDI STORY

बहोत पहले की बात है एक गांव में तीन चोर रहा करते थे तीनो के पास अद्भुद शक्तिया थी ,वे अपने शक्तियों का उपयोग चोरी चकारी में किया करते थे तीनो को अपने अपने शक्तियों पर बहोत ही घमण्ड था। वे अपनी शक्तियों से किसी भी बैंक की तिजोरी का ताला तोड़ दिया करते थे और भाग जाते थे ,उन्होंने गांववालो के नाक में दम कर रखा था सभी उनसे बहोत परेशांन थे । motivational hindi story

एक दिन उन चोरो ने एक बैंक को लूट लिया इसकी खबर पुलिस को दिया गया पुलिस उन्हें चप्पे चप्पे पर खोजने लगे ,वे चोर छुपते छुपते एक जंगल में चले गए और वहा छुप गए। एक चोर को वहाकुछ हड्डिया मिल गयी और बोला की देखो मुझे क्या मिला शेर की हड्डिया अगर में चाहू तो इन हड्डियों को जोड़ सकता हु और उसने जोड़ दिया ,तभी दूसरे चोर ने कहा की ये तो कुछ भी नही में तो इस पर खाल भी चढ़ा सकता हु और उसने चढा! moral stories in hindi दिया फिर तीसरे चोर को बुरा लगा और बोला ये तो कुछ भी नही में तो इसे जिन्दा भी कर सकता हु और उसने कर दिया ,शेर जीवित हो गया! ,शेर भूखा था उसके पेट में एक भी अन्न का दाना नही था भूख से बेहाल शेर ने तीनों को सामने पाकर तीनो को मारकर खा गया और जंगल की और चल दिया।

दोस्तों इस कहानी का तात्पर्य सिर्फ इतना है की कभी भी घमंड नही करना चाहिए। अपने ज्ञान का सदुपयोग करो अगर दुरूपयोग करोगे तो उसका परिणाम बुरा ही होगा ।


bottom of page